Hrithik Roshan : बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें एक्ट्रेस सबा खान (Saba Azad) के साथ कई बार स्पॉट किया गया। हाल ही में अब सबा को ऋतिक की फैमली के साथ टाईम स्पेंड करते हुए देखा गया। सबा ने ऋतिक के परिवार के साथ लंच एंजॉय किया जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर खुद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के चाचा राजेश रोशन ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार के सदस्यों के साथ खिलखिलाते हुए पोज दे रही हैं। सामने आई तस्वीरों से साफ हुआ है कि सबा ने रोशन फैमिली के साथ साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राजेश रोशन ने कैप्शन में लिखा है, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही हैं…खास करके रविवार को…खास करके लंच टाइम पर…।’
इन तस्वीरों पर कॉमेंट कर ऋतिक ने लिखा, ‘ये बात सच है चाचा और आप सबसे ज्यादा धमाल मचाते हैं।’ सबा ने कॉमेंट कर लिखा, ‘बेस्टेस्ट संडे…।’ फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। सबकी यही चाहत है कि ऋतिक और सबा जल्द शादी के बंधन में बंध जाये।
आपको याद हो कि ऋतिक और सबा की डेटिंग की खबरें तब से आईं जब दोनों को साथ में रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था। ऋतिक हाथ पकड़कर सबा को लेकर गए थे और सबा ने अपना चेहरा मास्क से छिपाया हुआ था और वह कैमरा को नजर अंदाज कर रही थीं।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही विक्रम वेधा फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म के अलावा ऋतिक फाइटर फिल्म में भी धमाल मचाने वाले हैं।