आज के दौर अधिकतर फिल्मों में आपको हॉट और बोल्ड सीन की भरमार खूब देखने को मिलती है। बहुत कम ही फिल्मों में ऐसे सीन्स नहीं देखने को मिलते हैं। एक जमाना था जब रोमांटिक सीन दिखाते वक्त एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में दो फूलों को दिखा दिया जाता था। लेकिन अब तो कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हे फैमली के साथ बैठकर देखना भी मुश्किल हो जाता है।
आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारें में बताने जा रहे हैं, जिस फिल्म में एक्ट्रेस फिल्म के आधे से ज्यादा सीन में न्यूड ही नजर आई। इस फिल्म का नाम अदाई है जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म थी। साउथ की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस अमला पॉल ने फिल्म में रियलिटक सीन दिखाने के लिये शूटिंग के दौरान 15 लोगों के सामने न्यूड होकर शूटिंग की थी।
एक इंटरव्यू में अमला ने फिल्म को लेकर कहा था कि मैं इस सीन के बारे में जानना चाहती थी। सीन के दौरान क्या-क्या होगा। सेट पर कितने लोग और कौन-कौन मौजूद रहेगा। फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे न्यूड सीन के लिए स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने का ऑफर भी दिया था, हालांकि मैंने ऐसा नहीं किया और बिना कॉस्ट्यूम के सीन शूट किया था।
ये फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो दर्शकों के होश उड़ गये थे। अमला के द्वारा निभाये गये बोल्ड सीन की चर्चा आज भी होती है लेकिन इस दौरान अमला को बहुत आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।