Thursday, April 18, 2024
HomeBollywoodशूटिंग के दौरान धर्मेंद्र के छोटे भाई की हो गई थी मौत

शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र के छोटे भाई की हो गई थी मौत

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। एक लंबे वक्त तक हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। जिस तरह धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता रहे ठीक उसी तरह उनके छोटे भाई वीरेंद्र देओल पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे।

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। एक लंबे वक्त तक हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। जिस तरह धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता रहे ठीक उसी तरह उनके छोटे भाई वीरेंद्र देओल पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे।

वीरेंद्र बिल्कुल अपने बड़े भाई धर्मेंद्र की तरह दिखने में लगते थे। किसी को भी देखकर ऐसा ही लगता था कि दोनों जुड़वा भाई हैं। लेकिन एक हादसे के दौरान मात्र 40 की उम्र में ही वीरेंद्र देओल की मौत हो गई।

वीरेंद्र देओल ने अपने फिल्मी करियर में 25 फिल्मों में काम किया था। वो पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देंशक भी थे। उनकी सारी फिल्में ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ वीरेंद्र देओल दो हिंदी फिल्में ‘खेल मुकद्दर का’ और ‘दो चेहरे’ में भी नजर आये थे। ये दोनों फिल्में भी हिट रही। लेकिन इस चमकते सितारे की मौत साल 1988 में फिल्म ‘जट्ट ते जमीन’ की शूटिंग के दौरान हो गई थी। आज तक ये बात साफ नहीं हो पाई कि वीरेंद्र देओल की हत्या किसने की थी।

वीरेंद्र देओल जैसे-जैसे आसमां की बुलंदियों को चूम रहे थे। वैसे-वैसे उनसे जलने वालों की लिस्ट भी लंबी हो गई थी। धर्मेंद्र अपने छोटे भाई के निधन का गम बहुत मुश्किल से भूल पाये थे। एक लंबे वक्त तक धर्मेंद्र दुखी रहने लगे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular