Sunday, September 8, 2024
HomeBollywoodशशिकला : दूसरों के घर में झाडू-पोछा करने पर मजबूर हो गई...

शशिकला : दूसरों के घर में झाडू-पोछा करने पर मजबूर हो गई थीं शशिकला (Shashikala) 

शशिकला : हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अदाकार शशिकला (Shashikala) ने 40-50 के दशक में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया। शशिकला (Shashikala) ने तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ-साथ निगेटिव किरदार भी निभाये। उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा। शशिकला ने एक्ट्रेस बनने से पहले मजबूरी में लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया और काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला था।

शशिकला : हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अदाकार शशिकला (Shashikala) ने 40-50 के दशक में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया। शशिकला (Shashikala) ने तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ-साथ निगेटिव किरदार भी निभाये। उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा। शशिकला ने एक्ट्रेस बनने से पहले मजबूरी में लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया और काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला था।

 

शशिकला (Shashikala) का जन्म यूं तो काफी अमीर परिवार में हुआ था। उनके पिता एक बड़े बिजनसमैन थे। शशिकला (Shashikala) को बचपन से ही नाचने-गाने और एक्टिंग करने का शौक था। वो कई बड़े शोज में हिस्सा लेती थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शशिकला के पिता पूरी तरह से कंगाल हो गये थे और घर का गुजारा कर पाना मुश्किल हो जाता था।

 

शशिकला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मेरे पिता पूरी कमाई अपने छोटे भाई को भेज देते थे। वो लंदन में पढ़ाई कर रहा था। हम छह भाई-बहन थे। पिता ने अपने परिवार से ज्यादा भाई की जरूरतें पूरी कीं। एक समय ऐसा आया जब उनके छोटे भाई यानी मेरे चाचा की बहुत अच्छी नौकरी लग गई। लेकिन तब वो हमारे परिवार को भूल गए। मेरे पिता दिवालिया हो गए। वो दिन बहुत मुश्किल भरे थे । करीब 8 दिन तक हम लोगों को खाना नहीं मिला । हम लोग इंतजार करते थे कि कोई हमें अपने घर पर लंच के लिए इनवाइट कर ले।

शशिकला ने मुंबई में काम ढूंढने का बहुत प्रयास किया था लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। मजबूरन शशिकला को लोगों के घर पर जाकर झाडू-पोछा का काम करना शुरु कर दिया था। शशिकला ने बताया था कि नौकरानी का काम करने के दौरान उनकी मुलाकात एक एक्ट्रेस और सिंगर नूरजहां से हुई जिन्हें उनका फेस काफी पसंद आया। नूरजहां ने अपने पति से कहकर शशिकला को फिल्म में काम दिलवा दिया। इस तरह से शशिकला ने 1945 में फिल्म ‘जीनत’ में काम किया और इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे। इसके बाद उन्हें लगातार कई फिल्में की और पीछे पलटकर भी नहीं देखा।

शशिकला ने केएल सहगल के रिश्तेदार ओमप्रकाश सहगल से शादी की थी। शशिकला के दो बेटियां भी हुईं।  लेकिन पति-पत्नी में खूब तनाव बढ़ने लगा। इसके बाद शशिकला अपने पत्नी और बेटियों को छोड़कर विदेश चली गईं। विदेश जाकर वो एक शख्स के साथ रहने लगीं। लेकिन जिस शख्स के साथ वो रह रहीं थीं वो उन्हें खूब प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद फिर शशिकला भाग कर भारत वापस आईं।

9 सालों तक उन्होंने मदर टरेसा के साथ मिलकर लोगों की सेवा की। लंबी बीमारी के बाद बीते साल 4 अप्रैल को शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular