हिजाब विवाद : कर्नाटक के शैक्षिक संस्थान से शुरु हुआ हिजाब विवाद (Hijab controversy) अब पूरे देश में फैल गया है। राजनीतिक जगत से लेकर सिनेमा जगत के लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है, जो कि उनको संविधान से मिला है। फिर चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जीन्स हो या फिर हिजाब। यह महिला का अधिकार है, वह जो पहनना चाहे पहन सकती है। महिलाओं को परेशान करना बंद करो।
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने प्रियंका के इस ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा, मिसेस वाड्रा। भारतीय संविधान की आपकी समझ के अनुसार, क्या लड़कियों को एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बिकिनी पहनने की अनुमति है? अगर हां, तो किस तरह की? माइक्रो-बिकिनी या सी-थ्रू बिकिनी? मेरे पास ढेर सारी हैं और मुझे खुशी होगी इन्हें डोनेट करने में, अगर वह चाहती होंगी तो।
Mrs. Vadra, as per your interpretation of the Indian Constitution, is it permissible for girls to wear bikinis to educational institutions?
If yes, then, what kind?
Micro-bikinis and/or see-through bikinis ?
(P.S. I have tons of them and I’d be happy to donate them if need be.) https://t.co/UniYmsRYPQ— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) February 9, 2022
मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लिखा- मैं कभी बुर्का और हिजाब के फेवर में नहीं रहा। मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं। लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफसोसजनक है।
I have never been in favour of Hijab or Burqa. I still stand by that but at the same time I have nothing but deep contempt for these mobs of hooligans who are trying to intimidate a small group of girls and that too unsuccessfully. Is this their idea of “MANLINESS” . What a pity
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 10, 2022
बता दें कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कुछ लड़के भगवा शॉल पहनकर हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश करती लड़कियों की ओर जय श्री राम का नारा लगाते हुए जाते हैं। जिसके जवाब में लड़कियां उनका अल्लाह हू अकबर का नारा लगाती हुई सामना करती हैं।