पृथ्वीराज : यशराज के बैनर्स तले बनी अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त स्टारर फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) की रिलीज डेट सामने आ गई है। 10 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के साथ ही फिल्म से अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
फिल्म में सोनू सूद महाकवि चंद वरदाई का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। संजय दत्त फिल्म में पृथ्वीराज के काका काका कन्ह की भूमिका में नजर आयेंगे। मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं। वहीं अक्षय कुमार महान योद्धा और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज की भूमिका में रहेगें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के हर किरदारों के मोशन पोस्टर को शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए लिखा,पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन मे कभी कभी मिलता है।
View this post on Instagram
फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जायेगा। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 10 जून इसलिये रखी गई है, क्योंकि उसी दिन यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं। 50वीं सालगिराह के उपलक्ष्य में पृथ्वीराज को रिलीज किया जा रहा है।
ये फिल्म डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के द्वारा बनाई गई है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि पृथ्वीराज फिल्म मुख्य तौर पर पृथ्वीराज रासो नामक एक मध्यकालीन महाकाव्य पर आधारित है, जिसकी रचना महाकवि चंद बरदाई ने की थी। रासो के चंद अलग-अलग संस्करणों के अलावा सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और उनके काल को लेकर काफी साहित्यिक लेखन किया गया है।