Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodरवीना टंडन : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता का...

रवीना टंडन : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता का हुआ निधन 

रवीना टंडन : जानी-मानी मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और फिल्म डॉयेक्टर रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

रवीना टंडन : जानी-मानी मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और फिल्म डॉयेक्टर रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। रवीना का ये पोस्ट सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें संत्वाना दे रहे हैं और उनके पिता के निधन पर शोक जता रहे हैं।

बता दें कि 87 वर्षीय रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन आज दोपहर हो गया। हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि उनका निधन किस वजह से हुआ। रवि टंडन (Ravi Tandon) हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने डॉयेक्टर थे। उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण जैसी कई फिल्में बनाई। इसके अलावा उन्होंने अनहोनी और एक मैं और एक तू फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

रवि टंडन (Ravi Tandon) ने वीणा टंडन के साथ शादी की थी। उनके एक बेटा राजीव टंडन और बेटी रवीना टंडन हैं। राजीव टंडन डॉयेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं रवीना टंडन एक्ट्रेस हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular