Monday, March 17, 2025
HomeBollywoodधर्मेंद्र : लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं...

धर्मेंद्र : लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गये धर्मेंद्र (Dharmendra), सामने आयी असली वजह  

धर्मेंद्र : बीती 6 फरवरी को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया। लता दीदी के निधन पर आम जन से लेकर सेलेब्स हर कोई दुखी हैं। तमाम सेलेब्स की लता दीदी से जुड़ी कुछ ना कुछ यादें हैं। उनके अंतिम संस्कार में कई सारे सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये पहुंचे। लेकिन हर किसी जेहन में ये बात जरुर खटकी की धर्मेंद्र (Dharmendra) जो लता दीदी के इतने करीबी थे वो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये नहीं पहुंचे।

धर्मेंद्र : बीती 6 फरवरी को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया। लता दीदी के निधन पर आम जन से लेकर सेलेब्स हर कोई दुखी हैं। तमाम सेलेब्स की लता दीदी से जुड़ी कुछ ना कुछ यादें हैं। उनके अंतिम संस्कार में कई सारे सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये पहुंचे। लेकिन हर किसी जेहन में ये बात जरुर खटकी की धर्मेंद्र (Dharmendra) जो लता दीदी के इतने करीबी थे वो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये नहीं पहुंचे।

अब धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर वो लता दीदी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गये। उन्होंने हाल ही में दिये गये इंटरव्यू में बताया कि मैं बहुत अनकंफर्टेबल और असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार पर जाने के लिए एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बार तैयार हुआ, लेकिन हर बार मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। लता दीदी के निधन की खबर सुनने के बाद मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था।

धर्मेंद्र ने आगे कहा कि  आपको ये भी बताना चाहता हूं कि वो कभी-कभी मुझे गिफ्ट्स भी भेजती थीं। वो मुझे बहुत प्रेरित करती थीं और मुझसे कहती थीं कि मजबूत रहो। मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर उदास पोस्ट लिखा था, उन्होंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात की। हाल के दिनों में भी हम 25-30 मिनट तक चैट करते थे।

‘मैं आपको एक और घटना के बारे में बताता हूं, जिससे ये पता चलता है कि वो मुझे कितना पसंद करती थीं। एक अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें याद आया कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तब बेज (Beige) कलर की शर्ट पहनी थी। मैं हैरान रह गया। ऐसी मेमोरी!’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular