Thursday, November 21, 2024
HomeTVप्रवीण कुमार : नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले...

प्रवीण कुमार : नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार (Parveen Kumar)

प्रवीण कुमार : टीवी का मशहूर सीरियल बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देंशित महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) का निधन हो गया। वह लंबे वक्त से बीमार थे। बीती रात हार्ट अटैक आने की वजह से 74 वर्षीय प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) का निधन हो गया।

प्रवीण कुमार : टीवी का मशहूर सीरियल बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देंशित महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) का निधन हो गया। वह लंबे वक्त से बीमार थे। बीती रात हार्ट अटैक आने की वजह से 74 वर्षीय प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) का निधन हो गया।

बीते साल दिसंबर में ही प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं। उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं। घर में पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं।

प्रवीण कुमार सोबती पंजाब के रहने वाले थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। महाभारत में उन्हें भीम के किरदार में खूब पसंद किया गया था। लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी। इस सीरियल से उन्हें बहुत शोहरत मिली थी।

बता दें कि प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य  जीत चुके थे। उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें कि खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की नौकरी भी मिली थी लेकिन कुछ साल बाद प्रवीण कुमार सोबती ने एक्टिंग करने का मन बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

प्रवीण कुमार ऐसे अकेले एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया। फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ। हालांकि बाद में उन्‍हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular