अनन्या पांडे : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गहराईयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेंदी और धैर्य कारवा नजर आने वाले हैं। हाल ही में अनन्या पांडे अपने सह कलाकारों के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं। इस दौरान उनके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
View this post on Instagram
इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) रेड कलर की मिनी ड्रेस में नजर आयीं। उन्होंने अपने इस लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं, जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। अनन्या पांडे के इस लुक को देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं। उन्होंने कभी बैठकर तो कभी खड़ी होकर तस्वीरें क्लिक करवाई हैं जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं। अनन्या ने फोटोशूट के दौरान अपने बालों को खुला रखा है और हील्स पहने हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है।
उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म गहराईयां (Gehraiyaan) 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। अनन्या पांडे की इन तस्वीरों को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अनन्या की तारीफों में फैंस क्यूटी, हॉट, सेक्सी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।