Dharmendra:बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने दौर के बहुत ही मशहूर अभिनेता रहे। उनकी फीमेल फैंस काफी दीवानी थीं। आम लड़कियों के साथ-साथ बॉलीवुड की हसीनाएं भी धर्मेंद्र (Dharmendra) पर जान लुटाती थीं। ऐसे में धरम पॉजी को काफी नाज था कि वो इतने हैंडसम हैं। लेकिन एक हसीना के साथ फ्लर्ट करना उन्हें भारी पड़ गया और अंत में उस हसीना को उन्हें अपनी बहन बनाना पड़ा।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) की। धर्मेंद्र (Dharmendra) और तनुजा (Tanuja) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। फिल्म चांद और सूरज के सेट पर धर्म्रेंद्र (Dharmendra) ने तनुजा (Tanuja) के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। इस बात से नाराज होकर तनुजा ने धर्म्रेंद्र को एक थप्पड़ मार दिया था। बाद में धर्मेंद्र (Dharmendra) को अपनी इस हरकरत पर बहुत शर्म आयी।
इस हरकत के लिए उन्होंने तनुजा से साॅरी भी बोला था और कहा था कि तुम मुझे राखी बांध कर अपना भाई बना लो। इस बात के लिए पहले तो तुनजा ने बहुत मना किया था पर धर्म्रेंद्र के जिद के बाद तनुजा ने उन्हें राखी बांध दी थी।