Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodशिल्पा शेट्टी : बगीचे में लगे खट्टे कमरख देख शिल्पा शेट्टी (Shilpa...

शिल्पा शेट्टी : बगीचे में लगे खट्टे कमरख देख शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मुंह में आया पानी

शिल्पा शेट्टी : बॉलीवुड की फिटनेस दीवा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने मजेदार वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

शिल्पा शेट्टी : बगीचे से तोड़े खट्टे कमरख

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में शिल्पा अपने बगीचे से खट्टे-खट्टे कमरख तोड़ती हुईं नजर आ रही हैं। साथ ही वो कह रही हैं इन खट्टे कमरख को मैं चाट मसाला और पिंक सॉल्ड डालकर खाऊंगी।

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा

वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ‘फल तोड़ने के मेरे जुनून को हर कोई जानता है। इसलिए मैं खुद को ज्यादा समय तक नहीं रोक सकी और कल अपने बगीचे में कुछ ‘फलों तोड़ने’ लगी।  जब आप अपने हाथों से पौधे लगाते हैं तो यह अद्भुत होता है, और यह एक पेड़ के रूप में विकसित होता है और फल देता है…उस एहसास से बढ़ी दूसरी कोई चीज नहीं है।  यह स्टारफ्रूट एक सुपरफूड हैं, जिसे हिंदी में ‘कमरख’ के नाम से भी जाना जाता है, यह विटामिन सी का एक शानदार स्रोत है और इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाने से स्वाद और भी अद्भुत हो जाता है।  (अगर आपको किडनी से संबंधित कोई बीमारी है, तो इसे न खाएं)।  इस फल को आपकी मातृभाषा में क्या कहा जाता है?’

मृणाल ठाकुर ने वीडियो पर किया कॉमेंट

इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने लिखा,  मेरे ख्याल से इसे स्टारफ्रूट कहा जाता है।  स्कूल के बाद इमली और बेर के साथ यह खूब खाए हैं। उन दिनों की बहुत याद आती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular