Monday, October 7, 2024
HomeBollywoodजाने क्यों इस बोल्ड हसीना ने सलमान खान के शो को ठुकराया

जाने क्यों इस बोल्ड हसीना ने सलमान खान के शो को ठुकराया

मुंबई : कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस मशहूर शो में से एक है। बॉलीवुड के सुल्तान यानि की सलमान खान इस शो को लंबे वक्त से होस्ट कर रहे हैं। फिल्मी स्टार और टेलीविजन स्टार इस शो में जाने के लिये बेताब रहते हैं। क्योंकि यहां से उन्हें नेम और फेम दोनों ही मिलते हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस बोल्ड हसीना ने इतने बड़े शो के ऑफर को लात मार दी।

मुंबई : कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस मशहूर शो में से एक है। बॉलीवुड के सुल्तान यानि की सलमान खान इस शो को लंबे वक्त से होस्ट कर रहे हैं। फिल्मी स्टार और टेलीविजन स्टार इस शो में जाने के लिये बेताब रहते हैं। क्योंकि यहां से उन्हें नेम और फेम दोनों ही मिलते हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस बोल्ड हसीना ने इतने बड़े शो के ऑफर को लात मार दी।

कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही थीं कि गंदी बात सीरीज की फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। लेकिन गहना ने इस शो में जाने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर गहना ने कहा कि, इस साल बिग बॉस को ना कहने की वजह ये है कि अगर मैं इस साल बिग बॉस का हिस्सा बनती हूं तो मेरे साथ जो भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है, लोग उसे प्लान्ड समझने लगेंगे। सब यही कहेंगे कि मैंने जानबूझकर सब कुछ किया है। फिर लोगों को मेरी सच्चाई पर यकीन नहीं होगा। मैं खुद जेल में 133 दिन रही थी जो कि किसी बिग बॉस के घर से कम नहीं है। वहां भी फोन नहीं होता है और स्थिति अधिक दयनीय होती है। यहां तो बिग बॉस से भी गंदे हालात होते है। मैंने अपनी जिंदगी का बहुत ही खराब दौर देख लिया है तो अब कुछ सालों तक तो बिग बॉस में नहीं जाना है।’

 

गहना वशिष्ठ बॉलीवुड की बोल्ड एक्टेसस की लिस्ट में शुमार हैं। जब से शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा का पोनोगार्फी मामला सामने आया है, तब से गहना अक्सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वहीं बीते दिनों सेक्स रैकेट में उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular