Tuesday, April 15, 2025
HomeBollywoodसलमान खान : सलमान खान ने सिर पर गमझा बांधकर किया ये...

सलमान खान : सलमान खान ने सिर पर गमझा बांधकर किया ये ऐलान

सलमान खान : बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। दर्शकों को तो भाईजान की हर अदा से प्यार है। यही वजह है कि दर्शक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इन दिनों भाईजान अपने रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 में व्यस्त चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शो जल्द ही खत्म होने वाला है लेकिन शो के खत्म होने से पहले ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

सलमान खान ने शेयर की गमझे वाली तस्वीर

सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके सिर पर गमझा बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए भाईजान ने कैप्शन में लिखा, ‘कमर्शियल और ट्रेलर पोस्ट करना है… अपन ही ब्रांड हैं ना… समझे क्या? सब सुन रहा हूं, मैं तुम्हें देखता हूं, मैं तुम्हें सुनता हूं। आज एक पोस्ट कल एक टीजर।

भाईजान के इस कैप्शन से तो साफ लग रहा है कि वो कोई टीजर लेकर आ रहे हैं। अब ये टीजर किसी गाने का है या फिर किसी प्रोजेक्ट्स का ये अभी साफ नहीं हुआ है।

इस गाने में गुरु रंधावा के साथ नजर आयेगें भाईजान

बता दें कि सलमान टी सीरिज और सलमान खान फिल्मस म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। जिसमें गुरु रंधावा और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की आवाज होगी। इस गाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और उनके साथ साउथ स्टार प्रज्ञा जायसवाल नजर आयेगीं। अब दर्शकों को उम्मीद है कि आज भाईजान इसी गाने का टीजर रिलीज करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भाईजान का ये गाना इस साल के हिट गानों में जरुर शुमार होगा। इस म्यूजिक वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular