दीपिका पादुकोण : बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म गहराईयां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे तो हर कलाकार ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है, लेकिन ट्रेलर के रिलीज होते ही यदि सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं दीपिका पादुकोण।
दीपिका पादुकोण की बोल्डनेस और किसिंग ने लूटा दर्शकों का दिल
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण कितने बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनके खूब किसिंग और इंटीमेंट सीन हैं। 2 मिनट और 16 सेकेंड का फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में दीपिका और सिद्धांत के बीच केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में कई किसिंग और इंटीमेट सीन्स की झलक दिखाई गई हैं। फिल्म से दर्शकों को ज्यादा उम्मीद है।
View this post on Instagram
11 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होने वाला है। भारत के साथ-साथ दूसरे देश के लोग भी अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है
इस फिल्म की कहानी एक्सट्रा मैरिल अफेयर पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है।