Amitabh Bachchan:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मिस्टर परफेक्निट आमिर खान (Amir khan) रास्ते में एक दूसरे से मिल गए। रास्ते में आमिर खान (Amir khan) की गाड़ी को देखा तो उन्होंने गाड़ी की खिड़की को खटखटाकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मुलाकात की। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी आमिर खान (Amir khan) को यूं अचानक से देखकर खुशी से झूम उठे।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस खास पल की तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, …और जैसे ही मैं निकलने वाला था .. मेरी कार की खिड़की पर दस्तक हुई, भगवान! एक शाम में इतने सारे दिग्गज दोस्त।”
View this post on Instagram
इससे पहले बिग बी ने साउथ इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”सिनेमा के दिग्गजों के साथ एक शाम .. प्रभास – बाहुबली; प्रशांत – निर्देशक KGF2; राघवेंद्र राव – निर्माता निर्देशक लीजेंडरी; नानी – स्टार, फिल्म टीवी; दुलकर सलमान- स्टार मलयालम तमिल हिंदी; नागी अश्विन, डायरेक्टर प्रोजेक्ट के.. फिलहाल.. और फिल्म सिनेमा और काम पर चर्चा की खुशी।”
इन दिनों बिग बी प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म में काम कर रहे हैं।