Tuesday, April 15, 2025
HomeTVJasmin Bhasin:बर्थडे के मौके पर जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को मिला ब्वॉयफ्रैंड...

Jasmin Bhasin:बर्थडे के मौके पर जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को मिला ब्वॉयफ्रैंड अली गोनी से खास तोहफा

Jasmin Bhasin:टीवी की जानी-मानी और खूबसूरत अदाकारा जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने अपना ये खास दिन अपने ब्वॉयफ्रैंड अली गोनी के साथ सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे पर खास पार्टी रखी गई थी जिसमें  राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा मुखर्जी समेत कई अन्य टीवी स्टार्स शामिल हुए थे।

Jasmin Bhasin:टीवी की जानी-मानी और खूबसूरत अदाकारा जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने अपना ये खास दिन अपने ब्वॉयफ्रैंड अली गोनी के साथ सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे पर खास पार्टी रखी गई थी जिसमें  राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा मुखर्जी समेत कई अन्य टीवी स्टार्स शामिल हुए थे।

बर्थडे के मौके पर जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) साइड स्लिट बॉडी हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी और बालों को खुला रखकर अपना लुक पूरा किया। उनका मेकअप भी ऑन पॉइंट रहा, जिसके साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने अपना लुक कैजुअल रखा और पैंट के साथ बेड कलर की टी-शर्ट पेयर की।

बर्थडे के मौके पर जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को ब्वॉयफ्रैंड अली गोनी से डायमंड के ईयररिंग्स मिले हैं। जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular