मलायलम की मशहूर अभिनेत्री और सहायक निर्देशक अंबिका राव (Ambika Rao) का निधन हो गया। 27 जून की सुबह अंबिका राव (Ambika Rao) को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एर्नाकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अंबिका अपनी जिंदगी की जंग हार गईं और रात में ही साढे 10 के करीब उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कोरोना से भी पीड़ित थीं उनका इलाज जारी था।
View this post on Instagram
अंबिका राव (Ambika Rao) अपने पीछे दो बेटों राहुल और सोहन को छोड़ गई हैं। अंबिका राव (Ambika Rao) के निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। सुपरस्टार के पृथ्वीराज ने भी अंबिका राज के निधन पर दुख जताया है। पृथ्वीराज ने अपने पोस्ट में लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले अंबिका।
साल 2002 में बालचंद्र मेनन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘कृष्ण गोपालकृष्ण’ के साथ सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। वह लगभग दो दशकों से मनोरंजन उद्योग में काम कर रही हैं। उन्होंने ममूटी अभिनीत फिल्म ‘राजमानिक्यम’ और ‘थोम्मनम मक्कलम’ और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत ‘वेलिनक्षत्रम’ के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।