Thursday, November 7, 2024
HomeBollywoodबड़े मियां छोटे मियां : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बनेंगे बड़े...

बड़े मियां छोटे मियां : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बनेंगे बड़े मियां छोटे मियां

बड़े मियां छोटे मियां : महानायक अमिताभ बच्चन और शानदार एक्टर गोविंदा की साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने खूब धमाल मचाया था। फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अब खबर है कि बड़े मियां छोटे मियां का रिमेक बनने जा रहा है, जिसमें अक्षय कुमार और टाईगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर इस मेगा बजट फिल्म को बनाने जा रहे हैं। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी दिखने वाली है।

बड़े मियां छोटे मियां : 300 करोड़ होगा फिल्म का बजट

फिल्म के बजट को लेकर बताया जा रहा है 300 करोड़ बताया जा रहा है। अली अब्बास जफर के निर्देंशन में बन रही है, इस फिल्म का नाम आगे जाकर बदला भी जा सकता है। लेकिन अभी ये कंफर्म नहीं है।

अली अब्बास जफर चाहते थे दो हीरो वाली फिल्म

अली अब्बास जफर एक लंबे वक्त से दो हीरो वाली फिल्म बनाना चाहते थे। ऐसा पहला मौका है जब अली अब्बास जफर दो जेनरेशन के हीरो के साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी की शूटिंग पूरी होते ही अली अब्बास बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरु कर देगें।

अक्षय और टाइगर दोनों ही हैं शानदार एक्टर

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही शानदार एक्टर हैं। एक ओर जहां अक्षय कुमार इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार हैं। वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं। दोनों एक्टर को एक साथ बड़े पर्दें पर देखकर दर्शक सीटियां और तालियां बजाने को मजबूर हो जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular