Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodदिलजीत दोसांझ : शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ, विदेश में रहते हैं पत्नी...

दिलजीत दोसांझ : शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ, विदेश में रहते हैं पत्नी और बच्चे

दिलजीत दोसांझ : पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा में धूम मचाने वाले दिलजीत दोसांझ आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिलजीत ने अपनी बेहतरीन आवाज के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है।

दिलजीत दोसांझ को बचपन से ही था गाने का शौक

दिलजीत दोसांझ को बचपन से ही गाने का शौक था। इसी वजह से वो बचपन में गुरुद्वारों में जाकर भजन-कीर्तन करने लगे। पढ़ाई पूरी होने के बाद दिलजीत ने अपने बचपन के शौक को अपना करियर बनाने का मन बना लिया। साल 2004 में उन्होंने अपना पंजाबी म्यूजिक वीडियो एलब्म निकाला। पहला गाना ही उनका कमाल कर गया। इसके बाद उन्होंने उड़ता पंजाब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

शादी-शुदा हैं दिलजीत

दिलजीत दोसांझ उन स्टार्स में से एक हैं, जो मीडिया के सामने अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में कुछ ज्यादा जिक्र नहीं करते हैं। ये बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि दिलजीत दोसांझ शादी शुदा हैं और उनके एक बेटा भी है। उनकी पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं। दिलजीत उनसे मिलने अमेरिका जाते रहते हैं। लेकिन दिलजीत ने कभी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर नहीं की।

शादीशुदा जिदंगी में आ गई थी दरार

बताया जाता है कि दिलजीत दोसांझ और उनकी पत्नी संदीप कौर के बीच 4-5 साल पहले दरार आ गई थी। ये वाक्या उस वक्त का है, जब उड़ता पंजाब फिल्म के बाद दिलजीत मुंबई में शिफ्ट हो गये थे। हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था।

दिलजीत दोसांझ ने एक बार बताया था कि वो नहीं चाहते कि कुछ बुरा होने पर उनके परिवार को अपमानजनक भाषा का निशाना बनाया जाये। क्योंकि अगर कभी भी उन्होंने गलत फिल्म या गाना चुना है, तो ये सारी गलती उन्हीं की है। उनके परिवार को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular