Monday, April 14, 2025
HomeBollywoodSharmila Tagore:सालों बाद बड़े पर्दें पर वापसी कर रही हैं शर्मिला टैगोर...

Sharmila Tagore:सालों बाद बड़े पर्दें पर वापसी कर रही हैं शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)

Sharmila Tagore:50-60 के दशक में हिंदी इंडस्ट्री पर अपनी खूबसूरती से राज कर चुकी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। पद्मभूषण और नेशनल अवार्ड से सम्मानित शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 11 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम गुलमोहर (Gulmohar) है। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में, चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।

Sharmila Tagore:50-60 के दशक में हिंदी इंडस्ट्री पर अपनी खूबसूरती से राज कर चुकी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। पद्मभूषण और नेशनल अवार्ड से सम्मानित शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 11 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम गुलमोहर (Gulmohar) है। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में, चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।

गुलमोहर (Gulmohar) में शर्मिला टैगोर के अलावा मनोज बाजपेयी, वेटरन एक्टर अमोल पालेकर, सूरज शर्मा और एक्ट्रेस सिमरन ऋषि बग्गा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म इस साल अगस्त महीने में रिलीज हो जाएगी। गुलमोहर (Gulmohar) के डायरेक्टर राहुल चित्तेला हैं और इसमें संगीत सिद्धार्थ खोसला ने दिया है।

गुलमोहर (Gulmohar) की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है। इस फिल्म में बत्रा अपनी फैमिली के लोगों को अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़ कर कही और जाने के लिए तैयार दिखाया जायेगा। यही हालात उन्हें अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देंगे। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती हैं, तब ही पता चलता है कि कौन अपना है और कौन अपना होकर भी पराया है।

साल 2010 में शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) लास्ट टाइम दीपिका पादुकोण और इमरान खान की फिल्म ब्रेक में नजर आयी थीं। उसके बाद अब गुलमोहर (Gulmohar) में नजर आने वाली हैं। फिल्मों में कमबैक को लेकर शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने कहा,एक गैप के बाद मैं काफी खुश हूं सेट पर वापसी करके। फिल्म की स्टोरी जानकर ही मैंने तुरंत इसे करने के लिए हां कहा था क्योंकि ये काफी खूबसूरत है। ये एक फैमिली ड्रामा है और दर्शक इसे देखकर एंजॉय करेंगे और घर बैठकर इसे परिवार के साथ एंजॉय करेंगे।’

वहीं मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘मेरे लिए इस फिल्म को साइन करने की कई वजह थी। पहले फिल्म की स्टोरी जो काफी अच्छी है। इसके साथ ही लीजेंड शर्मीला टैगौर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात है।’

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular