बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र को लोग बहुत प्यार करते हैं। उनसे जुड़ी खबरों को जानने के लिये लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। आज उनसे जुड़ी एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं। जब एक प्रोड्यूसर ने धरम पॉजी से कहा था कि अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हुए।
धरम पॉजी दोस्ती में किसी बात के लिये किसी को भी मना नहीं कर पाते थे। कभी दोस्ती में तो कभी संकोच में फिल्में साइन कर लेते थे। कितनी बार ऐसा होता था कि वो किसी प्रोड्यूसर और डॉयेक्टर को ना कहने के चक्कर में एक दिन में चार-पांच शिफ्ट में शूटिंग करते थे।
धरम पॉजी के प्रोड्यूसर दोस्त भाटिया ने कहा था कि तुम एक साथ इतनी फिल्में क्यों साइन करते हो ? इस पर धरम पॉजी ने कहा था कि मुझसे किसी को भी ना नहीं कहा जाता था। इस पर उनके दोस्त ने कहा कि अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हो। वरना किस-किस से प्यार करते। ये बोलकर उनके दोस्त ठहाके मार कर हंसने लगे।