Wednesday, December 18, 2024
HomeBollywoodसनी देओल : इस बार बेटे के लिये पाकिस्तान में कदम रखेगें...

सनी देओल : इस बार बेटे के लिये पाकिस्तान में कदम रखेगें तारा सिंह

सनी देओल : इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के पहले शेड्यूएल की शूटिंग मनाली में पूरी हो चुकी है। एक बार फिर से फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी साथ में नजर आयेगी। वहीं उनके बेटे का रोल फिर से उत्कर्ष शर्मा ही प्ले करेंगे।

सनी देओल गदर 2 में बेटे के लिये पाकिस्तान में जायेंगे

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा में आपने देखा होगा कि तारा सिंह यानि की सनी देओल अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) के लिये सरहद को पार करके पाकिस्तान जाते हैं। लेकिन इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते सिंह (उत्कर्ष शर्मा) के लिये पाकिस्तान जायेगें। उत्कर्ष शर्मा फिल्म में एक भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया जायेगा। इस युद्ध के दौरान तारा सिंह के बेटे जीते की जान पर जब बन आयेगी तब तारा सिंह बेटे को बचाने के लिये पाकिस्तान जायेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी कहानी

गदर 2 की कहानी इस बार मुख्य रुप से बाप और बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी। पहले पार्ट में पूरी कहानी तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी पर आधारित थी। तारा सिंह अपने प्यार सकीना को बचाने के लिये पूरी दुनिया से लड़ जाता है। पहले पार्ट को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। गदर एक प्रेम कथा सनी देओल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। फिल्म के डायलॉग्स और गाने आज भी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद है।  फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने एक रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या इस बार भी निर्देंशक अनिल शर्मा दर्शकों को अपनी फिल्म की कहानी से इंप्रेस कर पायेंगे या नहीं। ये तो खैर आने वाला वक्त ही बता पायेगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular