Wednesday, April 9, 2025
HomeBollywoodरवीना टंडन : रवीना का हाथ थामकर गोविंदा ने कही थी ये...

रवीना टंडन : रवीना का हाथ थामकर गोविंदा ने कही थी ये बात

रवीना टंडन : 90 के दशक में बॉलीवुड के हीरो नं वन गोविंदा और मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन की जोड़ी बहुत मशहूर रही। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जब रवीना और गोविंदा साथ में फिल्मों में नजर आते थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थी। फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी रवीना और गोविंदा बहुत अच्छे दोस्त हैं।

रवीना टंडन की लाइफ में जब आया था तूफान

रवीना टंडन ने एक किस्सा सबके साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि स्विट्जरलैंड में उस वक्त फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसी वक्त वो अपनी जिंदगी में बड़ी मुश्किलों से गुजर रही थीं। अपने इस दुख को रवीना ने गोविंदा के साथ शेयर किया था। रवीना ने बताया, ‘मुझे याद है कि मैं तब स्विट्जरलैंड में थी, ची ची के साथ मेरी शूटिंग चल रही थी। दूसरी तरफ मेरी पर्सनल लाइफ मे भी काफी खलबली मची थी। मैं उनके साथ बैठी थी और वह मेरे पास उठकर आए, कहा- तुमने सुना क्या? मैंने पूछा- क्या? उन्होंने मुझे कुछ न्यूज़ सुनाया। उन्होंने कहा- मैंने सुना औऱ मुझे लगा कि मैं सबसे पहले आकर तुम्हें ये बताऊं।’

गोविंदा ने रवीना का हाथ थामकर कहा….

रवीना ने बताया, ‘मैं बिल्कुल सन्न और हैरान थी, उन्होंने मेरा हाथ थाम रखा था और वहीं बैठ गए। गोविन्दा ने कहा- हिम्मत रख, हमलोग हैं न, सब साथ में हैं न। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास एक-दूसरे की लाइफ के बारे में बातें करने के अलावा और कुछ एंटरटेनमेंट नहीं होता था। हम एक फैमिली की तरह एक-दूसरे से जुड़े होते थे। लेकिन आज के दिनों में जैसे ही साउंड, कैमरा, ऐक्शन और कट होता है कि सभी अपने-अपने फोन पर जुट जाते हैं। सभी अपने इंस्टाग्राम के लिए फोटोज़ लेने लगते हैं। सभी अपने केक या कॉफी की तस्वीरें लेने लगते हैं या फिर वे अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं ताकि मूवीज देखें या गेम खेल सकें। टेक्नॉलजी ने लोगों का मिलना-जुलना खत्म कर दिया है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular