इन दिनों बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। आये दिन उनकी शादी को लेकर नयी-नयी अपडेट आती रहती हैं। बताया जा रहा है कि कपल 7-12 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथम्भौर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मेहमानों के लिये 45 होटल बुक किये गये हैं।
रणथम्भौर में ज्यादा बड़े होटल नहीं हैं, इसलिये 45 अलग-अलग होटलों को बुक किया गया है। वैसे तो शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले से ही तैयार हो गई थी। लेकिन कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मेहमानों की लिस्ट में कटौती की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि शादी में शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, करण जौहर समेत कई बड़े सितारे शामिल होंगे। ये भी खबरें हैं कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मोबाइल फोन साथ में ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।