Sunday, September 8, 2024
HomeBollywoodसोनू सूद ने माना बिहार के लोगों में होता है टैलेंट

सोनू सूद ने माना बिहार के लोगों में होता है टैलेंट

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाये तो इसमें कोई गलत नहीं होगा। कोरोना काल से लेकर अब तक उन्होंने जरुरतमंदों की इतनी मदद की है, जो अभी तक किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स ने नहीं की होगी। यही वजह है कि सोनू को करोड़ो लोगों का बेपहनाह प्यार मिल रहा है, गरीबों की दुआयें मिल रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाये तो इसमें कोई गलत नहीं होगा। कोरोना काल से लेकर अब तक उन्होंने जरुरतमंदों की इतनी मदद की है, जो अभी तक किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स ने नहीं की होगी। यही वजह है कि सोनू को करोड़ो लोगों का बेपहनाह प्यार मिल रहा है, गरीबों की दुआयें मिल रही हैं।

सोनू सूद केवल फिल्मी पर्दें के ही नहीं बल्कि असल जिदंगी के हीरो हैं। हाल ही में बिहार के भागलपुर के रहने वाले ओमकार नामक के शख्स ने सोनू सूद से मुलाकात की और उपहार के तौर पर उन्हें अपने हाथों की पेटिंग बनाकर दी। ओमकार ने मिलकर सोनू सूद को उनके कार्यों के लिये धन्यवाद दिया।

सोनू सूद ने इस मौके पर ओमकार के साथ एक वीडियो बनाया और अपने टविटर हैंडल पर इस वीडियो को अपलोड किया। वीडियो में सोनू कह रहे हैं कि “आज मैं ओमकार के साथ हूं। ओमकार बिहार के भागलपुर से आये हैं। ये बहुत ही कमाल के कलाकार हैं। मैं इनके बारें क्या बोलूं.. हमारे देश को ऐसे आर्टिस्ट की जरूरत है। प्लीज इन्हें सपोर्ट कीजिए, इनसे पोर्ट्रेट बनवाइये। इन्होंने मेरे माता-पिता और बहन का पोर्ट्रेट बनाया हैय़ ओमकार को सपोर्ट कर बताएं कि हमारे देश में टैलेंट की कद्र हमेशा होती है।” सोनू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा”क्या टैलेंट है, बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई”

आपको बता दें कि भागलपुर के रहने वाले ओमकार ने सोनू सूद को पहले टविटर पर टैग करके लिखा था, “नमस्ते सर आप कैसे हो। सर, आप गरीब बीमार लोगों की कोरोना महामारी में हर तरह से मदद कर रहे हैं। आपकी इस महानता को मैंने इस पेंटिंग में यादगार बनाने की कोशिश की है। अगर आपको यह पेंटिंग पसंद है, तो मैं आपसे मिलना चाहता हूं और आपको यह पेंटिंग देना चाहता हूं।”

इसके बाद सोनू सूद ने ओमकार को मिलने के लिये बुलाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular