Thursday, September 19, 2024
HomeTVअंकिता लोखड़े और विक्की जैन की शादी की डिटेल्स आयी सामने

अंकिता लोखड़े और विक्की जैन की शादी की डिटेल्स आयी सामने

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम ब्यॉयफ्रैंड विक्की जैन से शादी रचाने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आगामी महीने दिसंबर में कपल की शादी के फक्शंन 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलेंगे।

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम ब्यॉयफ्रैंड विक्की जैन से शादी रचाने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आगामी महीने दिसंबर में कपल की शादी के फक्शंन 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलेंगे।

बीते दिनों ही अर्चना की बैचलर पार्टीज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं। अब शादी के फक्शंन की जानकारियां सामने आ रही हैं।

हर फक्शंन की थीम अलग अलग होगी। मेहंदी फक्शंन में ब्राइट और वाइब्रेंट में अंकिता नजर आयेंगी।  हल्दी सेरेमनी में सब येलो कलर का थईम होगा और संगीत में इंडो वेस्टर्न।

RELATED ARTICLES

Most Popular