सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन का सबसे मशहूर और हिट शो है। पिछले 21 सालों से ये शो लोगों को लखपति और करोड़पति बनाता आ रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उपस्थिति ने इस शो को और मशहूर बना दिया है। 21 सालों से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में शो के एक हजार एपिसोड पूरे हुए। इस खास मौके पर बच्चन साहब की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली सेट पर पहुंची। इस दौरान तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की। साथ ही साथ अमिताभ बच्चन भावुक होते नजर आये।
View this post on Instagram
शो मेकर्स ने इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि श्वेता और नव्या नवेली नंदा केबीसी के सेट पर एंट्री लेती नजर आती हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन के सामने उनकी बेटी और नातिन हॉट सीट पर बैठती हैं और फिर श्वेता अपने पिता अमिताभ से सवाल पूछते हुए कहती हैं, ‘पापा मैं आपसे एक सवाल करना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’
बेटी के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही बदल गई। अब खेल खत्म नहीं हुआ खेल को आगे बढ़ाते हैं। अमिताभ बच्चन की इस बात पर सेट दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।