हिंदी सिनेमा में नरगिस उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं। ऐसे तो उन्होंने अपने दौर हर जाने-माने अभिनेता के साथ काम किया लेकिन बड़े पर्दें पर सबसे ज्यादा राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। आज हम आपको राज कपूर के छोटे भाई शम्मी कपूर और नरगिस से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
इस किस्से का जिक्र खुद शम्मी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। शम्मी कपूर ने बताया था कि नरगिस ने उन्हें किस देने का वादा किया था लेकिन बाद में वो मुकर गईं। ये दास्तां है कि राजकपूर और नरगिस की फिल्मा आवार के वक्त का। नरगिस ने शम्मी कपूर को कहा था कि उन्होंने आवारा फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वो शम्मी कपूर को किस देंगी। उस वक्त शम्मी कपूर स्कूल में पढ़ते थे।
दरअसल, नरगिस आवारा फिल्म में राजकपूर के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन नरगिस के घर के लोग नहीं चाहते थे कि राजकपूर और नरगिस एक साथ काम करें। क्योंकि उस दौर में नरगिस और राजकपूर के प्यार के किस्से काफी मशहूर थे। नरगिस दुखी थीं कि उन्हें राजकपूर के साथ काम करने का मौका नहीं मिल रहा है। जब शम्मी कपूर सेट पर नरगिस से मिले तो उन्होंने कहा कि आप भगवान पर भरोसा रखिये आप जरुर इस फिल्म में काम करेगीं। आपके परिवार वाले इस मौके को जाने नहीं देंगे। आप एक बड़ी स्टार बनने वाली हैं। इस पर नरगिस ने शम्मी कपूर से कहा कि अगर मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो मैं तुम्हें किस करुंगी।
नरगिस के घरवाले बाद में आवारा फिल्म के लिये मान गये थे। राजकपूर और नरगिस की अभिनीत फिल्म आवारा बड़ी हिट साबित हुई थी। शम्मी कपूर जब कई सालों के बाद नरगिस से मिले तो उन्होंने उनको अपना ये वादा याद दिलाया। इस पर नरगिस ने कहा कि अब तुम बच्चे नहीं रहे बहुत बड़े हो गये। मैं तुम्हें अब किस नहीं करुंगी। इस पर शम्मी ने कहा कि फिर मेरा गिफ्ट तो नरगिस ने कहा कुछ और मांग लो। शम्मी कपूर ने फिर नरगिस से गोमोफोन मांगा था। नरगिस ने शम्मी को गोमोफोन गिफ्ट में दिया था।