Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodनंदना सेन  : कैमरे के सामने नंदना सेन ने दिये इतने बोल्ड...

नंदना सेन  : कैमरे के सामने नंदना सेन ने दिये इतने बोल्ड सीन की देखने पर भी आयेगी शर्म

नंदना सेन  : बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन अपनी बोल्डने को लेकर जानी जाती हैं। ये उन एक्ट्रेसस में से एक हैं, जिन्हें कैमरे के सामने बोल्ड सीन देने से कोई परहेज नहीं है। नंदना सेन ने अपना नाम कमाने के लिये कैमरे पर हर हदों को पार किया लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जिनकी वो चाहत रखती थीं।

नंदना सेन  : बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन अपनी बोल्डने को लेकर जानी जाती हैं। ये उन एक्ट्रेसस में से एक हैं, जिन्हें कैमरे के सामने बोल्ड सीन देने से कोई परहेज नहीं है। नंदना सेन ने अपना नाम कमाने के लिये कैमरे पर हर हदों को पार किया लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जिनकी वो चाहत रखती थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nandana Sen (@nandanasen_fc)

नंदना सेन ने एक फिल्म में दिये थे न्यूड सीन

नदंना सेन ने एक फिल्म में तो काफी न्यूड सीन दिये थे लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म ज्यादा बिजनेस नहीं कर सकी। लेकिन नंदना सुर्खियों में काफी आ गईं थीं।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नंदना

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म रंग रसिया में नंदना सेन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आयी थीं। इस फिल्म में भी नंदना ने खूब बोल्ड सीन दिये लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली। रंग रसिया’ को साल 2008 में रिलीज होना था, लेकिन फिल्म में काफी सारे बोल्ड सीन होने के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया, जिसके बाद ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई ।

इसके बाद नंदना ने फिल्मों से दूरी बना ली। क्योंकि उन्हें वो नेम फेम नहीं मिला जिनकी वो चाहत रखती थीं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular