नंदना सेन : बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन अपनी बोल्डने को लेकर जानी जाती हैं। ये उन एक्ट्रेसस में से एक हैं, जिन्हें कैमरे के सामने बोल्ड सीन देने से कोई परहेज नहीं है। नंदना सेन ने अपना नाम कमाने के लिये कैमरे पर हर हदों को पार किया लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जिनकी वो चाहत रखती थीं।
View this post on Instagram
नंदना सेन ने एक फिल्म में दिये थे न्यूड सीन
नदंना सेन ने एक फिल्म में तो काफी न्यूड सीन दिये थे लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म ज्यादा बिजनेस नहीं कर सकी। लेकिन नंदना सुर्खियों में काफी आ गईं थीं।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नंदना
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म रंग रसिया में नंदना सेन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आयी थीं। इस फिल्म में भी नंदना ने खूब बोल्ड सीन दिये लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली। रंग रसिया’ को साल 2008 में रिलीज होना था, लेकिन फिल्म में काफी सारे बोल्ड सीन होने के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया, जिसके बाद ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई ।
इसके बाद नंदना ने फिल्मों से दूरी बना ली। क्योंकि उन्हें वो नेम फेम नहीं मिला जिनकी वो चाहत रखती थीं।