हेमा मालिनी : हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने दमदार अभिनय, खूबसूरती और शानदार नृत्य कला से दर्शकों का दिल जीती है। हेमा मालिनी ने अपनी कला से खूब नाम कमाया। अभिनय के साथ-साथ हेमा मालिनी राजनीति में भी सक्रिय हैं। वर्तमान में वो बीजेपी की सीट से मथुरा की सांसद हैं। मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ हेमा मालिनी जनता की चहेती नेता भी हैं।
काशी फिल्म फेस्टिवल में हेमा मालिनी ने किया क्लासिकल डांस
हाल ही में हेमा मालिनी को राणसी में काशी फिल्म समारोह में अपने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति देते देखा गया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा मालिनी को भारतनाट्यम करते हुए देखा जा रहा है।
#WATCH | Actor and BJP MP Hema Malini performed at Kashi Film Festival in Varanasi yesterday pic.twitter.com/2FfrvRqbta
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2021
बता दें कि काशी फिल्म समारोह में भरतनाट्यम की प्रस्तुति के दौरान हेमा मालिनी ने सती, पार्वती और दुर्गा के स्वरूपों का मंचन किया था। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद तमाम दर्शक खुशी से झूम रहे थे।
View this post on Instagram