द कपिल शर्मा शो : कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया भर के कई देशों में दस्तक दे दी है। भारत में भी अब तक इस नये वैरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सारे थिएटर्स और मल्टी प्लेक्स बंद करने के आदेश दे दिये हैं। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी की रिलीजिंग डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा की शूटिंग भी बंद कर दी गई है।
द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने कहा
इस बात की जानकारी शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल के लिये शो में एक हफ्ते का ब्रेक दिया गया है। ताकि सब कुछ ठीक रहे।