Monday, November 4, 2024
HomeBollywood83 : रिलीज होने से पहले ही करोड़ों रुपये कमा लेगी रणवीर...

83 : रिलीज होने से पहले ही करोड़ों रुपये कमा लेगी रणवीर सिंह की फिल्म 83

83 : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा पहली बार वर्ल्ड कप हासिल करने वाली इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक अभी से काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में एक बार फिर 1983 की यादें ताजा हो जायेगीं।

83 : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा पहली बार वर्ल्ड कप हासिल करने वाली इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक अभी से काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में एक बार फिर 1983 की यादें ताजा हो जायेगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

83 :10 करोड़ रुपये की पहले ही कमाई करेगी

फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट इस कदर है कि अभी से टिकट की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। आशंकायें जताई जा रही हैं कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिये 10 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर सकती है। अब तक देश भर के थियेटर्स में 15 हजार टिकटें ऑनलाइन बुक की जा चुकी है।

कबीर सिंह ने कहा, पब्लिक मुझे माफ नहीं करती

हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू में निर्देंशक कबीर सिंह ने कहा कि पता है, 83 मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं जानता हूं कि यदि मैं इसे ठीक नहीं बना पाया तो ये देश मुझे माफ नहीं करेगा। रणवीर सिंह के लिए भी कुछ ऐसा ही था। रणवीर को लग रहा था कि अगर उसने कपिल देव का किरदार ठीक से नहीं किया तो लोग उसे माफ नहीं करेंगे। कबीर सिंह बोले कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि उसने कितने शानदार तरीके से अपना काम किया है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular