Saturday, February 1, 2025
HomeMoviesGangubai Kathiawadi: गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को बैन करने की मांग उठी

Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को बैन करने की मांग उठी

Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली के निर्देंशन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज से पहले ही विवादों में छा गई है। इस फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट ने एक सेक्स वर्कर से राजनीति के क्षेत्र में आयी गंगूबाई का किरदार निभाया है।

Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली के निर्देंशन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज से पहले ही विवादों में छा गई है। इस फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट ने एक सेक्स वर्कर से राजनीति के क्षेत्र में आयी गंगूबाई का किरदार निभाया है।

पहले फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी अब कमाठीपुरा के लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि उन्हें फिल्म में कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल होने और उसे गलत तरह से पेश करने पर आपत्ति है। यहां रह रहे लोगों को इस बात से आपत्ति है कि पूरे देश में उनके इलाके को रेड एरिया के नाम से बदनाम किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

इसके विरोध में स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दाखिल किया है। विधायक ने याचिका दायर कर मांग की है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रोड्यूसर को कमाठीपुरा का नाम बदलने का आदेश दिया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट कल यानी बुधवार को इस मुद्दे पर सुनवाई करने जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular