Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली के निर्देंशन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज से पहले ही विवादों में छा गई है। इस फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट ने एक सेक्स वर्कर से राजनीति के क्षेत्र में आयी गंगूबाई का किरदार निभाया है।
Congress MLA Amin Patel has filed a petition in Bombay HC to change the name of the film ‘Gangubai Kathiawadi’ alleging it misrepresents Kamathipura as a red-light area while showing the Kathiawadi community in poor light. The hearing will take place tomorrow.
(File Photo) pic.twitter.com/U7cwoQpRCK
— ANI (@ANI) February 22, 2022
पहले फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी अब कमाठीपुरा के लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि उन्हें फिल्म में कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल होने और उसे गलत तरह से पेश करने पर आपत्ति है। यहां रह रहे लोगों को इस बात से आपत्ति है कि पूरे देश में उनके इलाके को रेड एरिया के नाम से बदनाम किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
इसके विरोध में स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दाखिल किया है। विधायक ने याचिका दायर कर मांग की है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रोड्यूसर को कमाठीपुरा का नाम बदलने का आदेश दिया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट कल यानी बुधवार को इस मुद्दे पर सुनवाई करने जा रहा है।