Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन : लता मंगेशकर के निधन पर निशब्द हुए अमिताभ बच्चन...

अमिताभ बच्चन : लता मंगेशकर के निधन पर निशब्द हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 

अमिताभ बच्चन : देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshker) के निधन पर आज पूरी दुनिया आंसू बहा रही हैं। उनके निधन होने से पूरे हिंदी सिनेमा जगत में खालीपन सा महसूस हो रहा है। हर कोई नेता हो या अभिनेता लता दीदी के निधन पर आंसू बहा रहा है। अब से कुछ देर बात लता दीदी का पार्थिक शरीर पंचत्व में विलीन हो जायेगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ उनके अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे हैं।

अमिताभ बच्चन : देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshker) के निधन पर आज पूरी दुनिया आंसू बहा रही हैं। उनके निधन होने से पूरे हिंदी सिनेमा जगत में खालीपन सा महसूस हो रहा है। हर कोई नेता हो या अभिनेता लता दीदी के निधन पर आंसू बहा रहा है। अब से कुछ देर बात लता दीदी का पार्थिक शरीर पंचत्व में विलीन हो जायेगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ उनके अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे हैं।

लता दीदी के जाने के गम में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) निशब्द हो गये हैं। उनके पास कुछ शब्द ही नहीं मिल पा रहे हैं कि वो ऐसे वक्त में क्या बोले। उन्होंने अपने ब्लॉक पर लता दीदी की याद में लिखा। अपने ऑफ‍िश‍ियल ब्लॉग में महानायक ने लिखा ‘वो हमें छोड़कर चली गईं…दशकों की वो आवाज हमें छोड़ गईं…उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी…शांत‍ि और सुकून सुकून की प्रार्थना.’ दोनों हाथ जोड़े अमिताभ की इस एक लाइन में लता जी के जाने का दुख समाया हुआ है।

सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत तमाम कलाकारों ने लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सलमान खान नेे लिखा, ‘हमारी स्वर कोक‍िला आपको हम बहुत मिस करेंगे…पर आपकी आवाज हमेशा जिंदा रहेगी।

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, आपका संगीत कभी नहीं रुकेगा ओम शांत‍ि…’.

RELATED ARTICLES

Most Popular