Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) असल जिदंगी में भी किंग हैं। हमेशा उनकी दरियादिली के किस्से सुनने को मिलते हैं। वो हमेशा गरीब और जरुरतमंदों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं। कोरोना के दौर में शाहरुख खान ने अपनी ऑफिस को कोविड सेंटर के रुप में इस्तेमाल करने के लिए दे दिया था।
SRKs @MeerFoundation Donate To Family Of Delhi Accident Victim Anjali Singh,, 🙏
This Is King Of Heart #ShahRukhKhan𓀠 For All Of Us..🙏🔥Man With Golden Heart.. @iamsrk #PrideofIndia pic.twitter.com/XPI1aZIAxq
— **RoShu,,,RN,.❣️🚩 (@RnSrkrider) January 7, 2023
दिल्ली के कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आगे आए हैं। शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन ने अंजलि के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है। सूत्र ने जानकारी दी है कि शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को अज्ञात राशि दान की है। अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उनकी मां और भाई-बहन शामिल हैं। अंजलि के भाई-बहन को राहत देते हुए उनकी मां को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए राशि दी गई है।
लेकिन ये सामने नहीं आया है कि शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन की ओर से अंजलि के परिवार को कितने रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। शाहरुख खान की इस दरियादिली की जमकर तारीफ हो रही है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात को अंजलि सिंह अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से घर के लिए निकली थी। कंझावला रोड पर एक तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में निधि बच गई लेकिन अंजलि कार में फंस गई। 12 किलोमीटर तक अंजलि को कार में घसीटा गया जिसमें उनकी मौत हो गई।
इस आरोप में पुलिस ने सभी सातों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में ही हैं और उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।