Friday, April 25, 2025
HomeBollywoodDharmendra : खेतों में व्यस्त दिखे धर्मेंद्र, बोले प्याज लगवा दिए हैं,...

Dharmendra : खेतों में व्यस्त दिखे धर्मेंद्र, बोले प्याज लगवा दिए हैं, आलू लगवाने जा रहा हूं 

Dharmendra : बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं। एक ओर वो फिल्मों में एक्टिव रहते हैं वहीं दूसरी ओर वो खेती कर रहे हैं। हाल ही में धरम पॉजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि खेतों में प्याज लगवा दिए और अब आलू लगवाने जा रहा हूं।

Dharmendra : बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं। एक ओर वो फिल्मों में एक्टिव रहते हैं वहीं दूसरी ओर वो खेती कर रहे हैं। हाल ही में धरम पॉजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि खेतों में प्याज लगवा दिए और अब आलू लगवाने जा रहा हूं।

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लिखा, ‘दोस्तों…कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं…आलू लगवाने जा रहा हूं।’ वीडियो में धरम पॉजी अपने वर्कर्स को प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। वो वर्कर्स को बोल रहे हैं कि शाबाश…अच्छी तरह करो जरा…जीते रहो। ऐसे ही काम होता है’।

धरम पॉजी के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने चने के खेत से अपनी फोटो शेयर की जिसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया- ‘कप‍िल, ये प्यारी जमीन आपकी…..ब्लैक सॉयल…जहां सब कुछ पैदा होता है। आपके खेत देख कर रूह ख‍िल उठती है। मालिक ने मेरी भी सुन ली। हथेली पे सरसों जमाने लगा हूं। आप सब की दुआएं मेहर का असर है। जमीन जान है मां है अपनी।’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular