सारा अली खान : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म अतरंगी रे के लिये सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक तस्वीर ने सबके मन में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
सारा अली खान की मांग में दिखा सिंदूर
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें सारा अली खान की मांग में सिंदूर लगा हुआ दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सारा ने शादी कर ली है। आइये जानते हैं वायरल हो रही इस तस्वीर के बारें में
विक्की कौशल भी तस्वीर में आये नजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में सारा अली खान के साथ विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में ऐसे खड़े हैं देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों पति और पत्नी हैं। इनके साथ एक और शख्स भी नजर आ रहा है। सारा हरे रंग का प्रिटेंड दुपट्टा पहने नजर आईं तो वहीं विक्की नीले रंग की टी-शर्ट के साथ लाल जैकेट पहने दिख रहे हैं।
फैन ने शेयर की ये तस्वीर
View this post on Instagram
विक्की कौशल और सारा अली खान की इस तस्वीर को एक फैन ने शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सारा और विक्की फोटो में कपल लग रहे हैं।’
बता दें कि इन दिनों विक्की और सारा अपनी अपकमिंग फिल्म लुका-छुपी 2 की शूटिंग इंदौर में कर रहे हैं। बीते दिनों भी सारा और विक्की की तस्वीर सामने आयी थी जिसमें दोनों बाइक पर बैठकर इंदौर की सड़कों पर घूम रहे थे।