Monday, November 4, 2024
HomeTVRahul & Disha video viral : कोलकाता की सड़कों पर दिशा को...

Rahul & Disha video viral : कोलकाता की सड़कों पर दिशा को रिक्शा में बैठाकर राहुल ने घुमाया

Rahul & Disha video viral  : राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul & Disha video viral) टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक हैं। फैंस को दिशा और राहुल की जोड़ी खूब भाती है। दोनों की बीच की केमेस्ट्री वाकई बहुत कमाल की है। अक्सर राहुल और दिशा साथ में अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब राहुल और दिशा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Rahul & Disha video viral  : राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul & Disha video viral) टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक हैं। फैंस को दिशा और राहुल की जोड़ी खूब भाती है। दोनों की बीच की केमेस्ट्री वाकई बहुत कमाल की है। अक्सर राहुल और दिशा साथ में अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब राहुल और दिशा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Rahul & Disha video viral :रिक्शा पर बैठाकर दिशा को घूमाया

हाल ही में राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिशा को कोलकाता की सड़कों पर हाथ रिक्शा पर बैठाकर घूमाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान रिक्शे पर बैठी हुई दिशा को डर भी लग रहा है। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और खूब प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।

बड़े अच्छे लगते हैं शो की शूटिंग में बिजी हैं दिशा परमार

इन दिनों दिशा परमार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (bade achhe lagte hain) कि शूटिंग में बिजी हैं। इस शो में नुकुल मेहता के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं राहुल वैद्य आये दिन अपने लाइव शो कॉन्सर्ट में बिजी रहते हैं। नये साल की शाम राहुल वैद्य का गोवा में शो होने वाला है।

जुलाई में हुई थी राहुल और दिशा की शादी

जुलाई में ही दिशा और राहुल की शादी हुई थी। बिग बॉस सीजन (big boss) 14 में राहुल ने शो में दिशा को शादी के लिये प्रपोज किया था। इस शो में राहुल फर्स्ट रनरअप बने थे। शो जीतने के बाद ही राहुल ने दिशा के साथ शादी रचाई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular