Saturday, April 20, 2024
HomeBollywoodस्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की उठ रहीं मांग, ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker,...

स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की उठ रहीं मांग, ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker, ये है वजह

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर विवादों में फंसती हुई नजर आ रहीं है। गौरतलब है कि सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सब कुछ संभव है अगर यहां कोई फेमस हो सकता है तो किसी को गिरफ्तार करने की मांग भी उठ सकती है। अब ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग जोरों -सोरों से उठ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक ऐसी स्टार हैं, जो दुनिया में हो रही चीजों के बारे में अपनी राय रखने से नहीं डरती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी राय को लेकर वह लगातार चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने तालिबान आतंक की हिंदुत्व से कर दी, जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी और सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा #ArrestSwaraBhasker.

एक्ट्रेस के इस ट्वीट को देखने के बाद नेटिजेंस की गुस्सा फूट गया और थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा #ArrestSwaraBhasker. सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करो उन्होंने हमारे सेंटीमेंट्स को दुख पहुंचाया है।’


स्वरा भास्कर ने हाल ही में तालिबान आतंकवादियों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’

एक अन्य ने लिखा- कोई स्वरा भास्कर के खिलाफ एफआईआर कर सकता है #ArrestSwaraBhasker. एक अन्य ने लिखा- #ArrestSwaraBhasker को गिरफ्तार कर अफगानिस्तान भेजा जाना चाहिए ताकि तालिबानियों द्वारा उसकी मेजबानी की जा सके। तब वह भारतीय और तालिबानियों के बीच अंतर जान पाएगी। आज हमारे देश के फिल्म उद्योग में निरक्षरता उसी स्तर पर है।

एक अन्य यूजर ने लिखा- #ArrestSwaraBhasker अरे दीदी अदर इतनी दिक्कत है तो वहां चली जा, जहां पर हिंदू हो और न हिंदुत्व, यहां ‘हिंदुस्तान’ में क्यो जक्क मार रही हो… उदाहरण के लिए-पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की, कुवैत, इराक आदि के लिए शांतिप्रिय लोगों के साथ आनंद लें, {आतंकवाद’ शब्द का अर्थ नहीं जानता है}. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्वरा भास्कर आप बिना किसी नतीजे के मेरे धर्म के खिलाफ खुलेआम ट्वीट कर रहे हैं, इसका मतलब है कि हिंदुत्व आतंक नहीं है। अगर यह आतंक होता, तो अगले ही पल आपने अपने खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के पोस्टर देखे होते।’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular