Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodSalman khan birthday : इस हसीना की वजह से आज तक कुंवारे...

Salman khan birthday : इस हसीना की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान खान

Salman khan birthday : बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान खान फिल्मी पर्दें पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है। जैसे ही वो बॉक्स ऑफिस पर आते हैं तो दर्शक की तालियों और सीटियों से पूरा हॉल गूंज उठता है। सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं, जिनकी शादी के लिये फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। हर कोई चाहता है कि भाईजान अब भी शादी कर लें।

Salman khan birthday : बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान खान फिल्मी पर्दें पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है। जैसे ही वो बॉक्स ऑफिस पर आते हैं तो दर्शक की तालियों और सीटियों से पूरा हॉल गूंज उठता है। सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं, जिनकी शादी के लिये फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। हर कोई चाहता है कि भाईजान अब भी शादी कर लें।

Salman khan birthday : इस हसीना की वजह से सलमान ने नहीं की शादी

सलमान खान का नाम यूं तो बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। इंडस्ट्री की बहुत सी अदाकारा उनसे शादी करने की इच्छा रखती है। सलमान की गर्लफ्रैंड्स की लिस्ट की बात करें तो उनकी लाइफ में संगीता बिजलानी, सोमा अली, क्लॉडिया सिएस्ला, ऐश्वर्या रॉय, जरीन खान, स्नेहा उल्लास, जैकलीन फर्नांडीस, एमी जैक्सन, कैटरीना कैफ और लूलिया वंतूर जैसे नाम शामिल हैं।

उनकी लाइफ में इतनी हसीनायें आ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद सलमान ने किसी से शादी नहीं की। फैंस के मन में हमेशा यही सवाल बना रहता है कि आखिर भाईजान ने क्यों शादी नहीं की। आपको बता दें कि सलमान ने हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रेखा की वजह से शादी नहीं की। इसका खुलासा खुद भाईजान ने किया था।

सलमान ने खुद किया था खुलासा

साल 2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म सुपर नानी के प्रमोशन के लिये पहुंची थीं। उस वक्त सलमान ने बताया था कि वो बचपन में रेखा से बहुत इंप्रेस्ड थे। वो रेखा को मॉर्निग वॉक पर जाता देखते थे। रेखा के चक्कर में सलमान खान ने योगा क्लास तक ज्वाइन कर ली थी। रेखा ने भी बताया कि सलमान ने अपने घर में कह दिया था कि वो बड़े होकर रेखा से शादी करेंगे।

सलमान ने कहा कि, शायद इसलिए ही मेरी शादी नहीं हुई। रेखा ने मजाक में जवाब दिया, शायद मेरी भी इसलिए नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular