Naseeruddin Shah:बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने बीते दिनों ही पैंगबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी, जिसके बाद से मुस्लिम संगठनों की ओर से उनका विरोध किया जा रहा है। खाड़ी देश भी लगातार नुपुर शर्मा और बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का भी नाम जुड़ गया है। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) सलमान खान, शाहरुख और आमिर खान पर भड़क गए हैं।
View this post on Instagram
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने सलमान, शाहरुख और आमिर खान की बात करते हुए कहा कि मैं उनके लिए बात नहीं कर सकता। वे जिस पॉजिशन पर हैं, वहां मैं नहीं हूं। मुझे लगता है कि वे बहुत ज्यादा ख़तरा उठा रहे होंगे। लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि वे अपने जमीर को कैसे समझाते होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि वे कुछ ऐसी पॉजिशन में हैं, जहां वे बहुत कुछ खो सकते हैं।
वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि इस मामले में देर से कार्रवाई की गई है। सरकार ने इस मामले में अपना मुंह खोलने और निंदा करने में एक हफ्ता लगा दिया। इस तरह के बयान पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में सामने आते हैं, भारत में इस तरह की बातें सामने नहीं आती। नुपुर शर्मा ‘फ्रिंज एलिमेंट’ (अराजक तत्व) नहीं हैं, वो बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं, जिन्होंने ऐसी बात कही है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि समाज में फैली नफरत को रोकना है तो पीएम मोदी को आगे आना होगा।