Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodधर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म है गोवा के सीएम की...

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म है गोवा के सीएम की पसंदीदा फिल्म

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन दोनों ही हिंदी सिनेमा जगत के कोहिनूर हैं। जहां एक ओर हिमैन धर्मेंद्र पर दर्शक दिल जान लुटाते थे। वहीं दूसरी ओर एंग्री यंग मैन पर दर्शक फिदा थे। इन दोनों की जोड़ी में साथ में कई फिल्में की।

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन दोनों ही हिंदी सिनेमा जगत के कोहिनूर हैं। जहां एक ओर हिमैन धर्मेंद्र पर दर्शक दिल जान लुटाते थे। वहीं दूसरी ओर एंग्री यंग मैन पर दर्शक फिदा थे। इन दोनों की जोड़ी में साथ में कई फिल्में की।

हाल ही में 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत बीते 20 नवंबर से ही गोवा में हो चुकी है। ये समारोह आगामी 28 नवंबर तक जारी रहेगा। समारोह की ओपनिंग सेरेमनी जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर के द्वारा होस्ट की गई। इस दौरान गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले उनकी पसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म को उन्होंने कई बार देखा है।

सीएम ने कहा कि गोवा में बीते 17 सालों से इस समारोह का आयोजन हो रहा है। लेकिन इस बार यह खास इसलिए है क्योंकि इस बार सूचना और प्रसारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसको लेकर कड़ी मेहनत की है।

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार है जब 75 फिल्मी सितारे एक साथ किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। मुझे लगता है कि अगले नौ दिनों में और भी सितारे गोवा आने वाले हैं , जिन्हें हम लंबे समय तक यहां देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular