Saturday, April 12, 2025
HomeTVJennifer Winget:वेब सीरीज कोड एम (Code M) के रिस्पॉन्स पर जेनिफर विगेंट...

Jennifer Winget:वेब सीरीज कोड एम (Code M) के रिस्पॉन्स पर जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) ने जताई खुशी 

Jennifer Winget:जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत और पॉपुलर अदाकारा हैं। टीवी इंडस्ट्री पर कई सालों तक राज करने वाली जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं। इन दिनों जेनिफर अपनी वेब सीरीज कोड एम (Code M) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों ही कोड एम (Code M) का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) ने वेब सीरीज कोड एम (Code M) पर खुशी जताई है।

Jennifer Winget:जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत और पॉपुलर अदाकारा हैं। टीवी इंडस्ट्री पर कई सालों तक राज करने वाली जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं। इन दिनों जेनिफर अपनी वेब सीरीज कोड एम (Code M) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों ही कोड एम (Code M) का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) ने वेब सीरीज कोड एम (Code M) पर खुशी जताई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) ने कहा, यह बहुत रोमांचक और जबरदस्त है। लेकिन फिर भी मैं थोड़ी नर्वस हूं। ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं। शो के रिलीज होने के बाद इसके रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं। कोड एम (Code M) आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

वहीं जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) ने टीवी पर वापसी को लेकर कहा कि मैं टीवी के बारे में नहीं जानती। मैं उस किरदार का इंतजार कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया। मैंने बहू, बेटी, साइको गर्ल जैसे कई किरदार निभाए हैं। इसलिए मैं अलग रोल का इंतजार कर रही हूं। जेनिफर विगेंट (Jennifer Winget) को सरस्वती चंद्र, बेपनाह, बेहद, बेहद 2 जैसे सीरियल में खूब पसंद किया गया। दर्शक एक लंबे वक्त से जेनिफर की टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular