स्वरा भास्कर: अपने बेबाक बयानों के साथ-साथ अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिये मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों ही स्वरा भास्कर ने सिंगल मदर होने का फैसला लिया था। स्वरा के इस फैसले पर अधिकांश लोगों ने हैरानी जताई थी। स्वरा से इसको लेकर सवाल भी पूछे गये थे कि उन्होंने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया है?
स्वरा भास्कर: बिना प्यार के शादी नहीं करना चाहती हैं
स्वरा भास्कर का कहना है कि वो किसी ऐसे शख्स के साथ शादी नहीं करना चाहती हैं, जिससे उनको प्यार ना हो। केवल बच्चों के लिये ही शादी नहीं की जाती है। बच्चे का पालन करने के लिये वो काफी हैं। उनका मानना है कि बच्चों की परवरिश के लिये मां और बाप दोनों का होना उतना जरुरी नहीं है।
View this post on Instagram
स्वरा ने कहा कि……..
स्वरा भास्कर ने कहा कि मां-बाप तभी तक आदर्श होते हैं जब वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वो एक-दूसरे से सहमति रखते हैं। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो टूटे हुए परिवारों में बड़े होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि सिंगल पैरंट बनें और बच्चे की स्वस्थ वातावरण में परवरिश करें। हमारे समाज में सिंगल पैरंट्स द्वारा बच्चे गोद लेने के कई अच्छे उदाहरण हैं। भगवान कृष्ण को देखें, उनका पालन-पोषण मां यशोदा ने किया था, जो उनकी बायोलॉजिकल मां नहीं थीं।