Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodTwinkle Khanna : इस बीमारी से ग्रसित रहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna),...

Twinkle Khanna : इस बीमारी से ग्रसित रहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna), सोशल मीडिया पर साझा की अपनी परेशानी 

Twinkle Khanna : बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) उन सेलेब्स में शुमार हैं, जो बिना हिचक के अपनी बात सबके सामने रखती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मुद्दे उठाती रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ऐसा पोस्ट किया है, जो सुर्खियों में छाया हुआ है। ट्विकंल खन्ना ने इस पोस्ट के जरिये बताया है कि वो किसी बीमारी से ग्रसित हैं।

Twinkle Khanna : बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) उन सेलेब्स में शुमार हैं, जो बिना हिचक के अपनी बात सबके सामने रखती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मुद्दे उठाती रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ऐसा पोस्ट किया है, जो सुर्खियों में छाया हुआ है। ट्विकंल खन्ना ने इस पोस्ट के जरिये बताया है कि वो किसी बीमारी से ग्रसित हैं।

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ट्विंकल हाथ में मेजर‍िंग टेप लिए हुए किसी चीज का नाप लेती दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया- कहते हैं दो बार नाप लो और एक बार काटो। मैं वही करती हूं जब मैं कुछ लिखती हूं लेक‍िन उफ्फ्फ….काश मैं ये बोलते वक्त भी कर पाती। फिर से मुसीबत में पड़ गई…

ट्विंकल ने आगे लिखा, सभी मेंबर्स को आमंत्र‍ित करती हूं, फुट इन द माउथ वाली भयंकर बीमारी से जुड़ा अपना सबसे खराब पल कमेंट में बताएं और अगर यह बहुत शर्मिंदगी भरा है तो फ‍िर … #footinthemouth फेंक दें।

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, फुट इन द माउथ हमेशा रहता है, क्योंक‍ि मैं फेक ब‍िल्कुल भी नहीं बन सकता। कड़वा पर सच। एक और फैन ने लिखा- ‘बेहतर है इस बीमारी से ग्रस्त रहें बजाय इसके आपको हमेशा प्रीटेंड करना पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular