Sherlyn Chopra: बिग बॉस सीजन 16 में फिल्म मेकर साजिद खान भी प्रतिभागी के रुप में बिग बॉस हाउस में हैं। बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। मी टू मूवमेंट के तहत साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर बड़ा आरोप लगाया था। अब शर्लिन ने एक और बड़ी बात कह डाली है।
View this post on Instagram
शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि मैं साजिद खान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती हूं। मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि अब कोई अन्य महिला साजिद खान की छेड़छाड़ का शिकार न हो। शर्लिन ने कहा कि वह उन महिलाओं को अपनी आवाज सुनाना चाहती हैं, जो साजिद के यौन दुराचार की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वो ‘बिग बॉस’ के घर में एक प्रतियोगी के रूप में साजिद खान के टीवी पर आना चाहती हैं, ताकि वह राष्ट्रीय टेलीविजन पर सच्चाई को सामने ला सकें।
शर्लिन बोलीं कि मैं इंतजार कर रही हूं कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता मुझे और साजिद की शिकार महिलाओं को सिर्फ एक दिन के लिए रियलिटी शो में बुलाएं। मैं राष्ट्रीय टेलीविजन पर आऊंगी और उनका सामना करूंगी। उन्होंने इससे भी बड़ी बात कही कि मैं उनसे प्राइवेट पार्ट को कैमरे पर दिखाने के लिए कहूंगी। फिर हम उन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर रेटिंग देंगे, जैसा कि उन्होंने मुझसे कई साल पहले कहा था, जब मैं उनके पास गई थी’।