Monday, November 4, 2024
HomeTVद कपिल शर्मा शो :  शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर...

द कपिल शर्मा शो :  शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर देखकर धरम पॉजी को याद आये पुराने दिन

द कपिल शर्मा शो :  सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में हर शनिवार और रविवार को कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब्स गेस्ट के तौर पर आते हैं। इस शो में सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन करने भी आते हैं। इस शो का क्या कहना है इसकी कॉमिक टाइमिंग और इसमें होने वाली कॉमेडी देखकर किसी को भी हंसी आ जाये।

द कपिल शर्मा शो :  सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में हर शनिवार और रविवार को कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब्स गेस्ट के तौर पर आते हैं। इस शो में सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन करने भी आते हैं। इस शो का क्या कहना है इसकी कॉमिक टाइमिंग और इसमें होने वाली कॉमेडी देखकर किसी को भी हंसी आ जाये।

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर पहुंचे द कपिल शर्मा शो में

इस हफ्ते शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने के लिये द कपिल शर्मा शो में पहुंचने वाले हैं। शो के प्रोमो वीडियो सामने आये हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक धरम पॉजी बनकर शाहिद कपूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

धरम पॉजी को याद आये पुराने दिन

धरम पॉजी बने हुए कृष्णा अभिषेक शाहिद कपूर से कहते हैं कि उन्हें जर्सी का ट्रेलर देखकर अपने पुराने दिन याद आ गये। वो कहते हैं कि आपकी फिल्म का ‘जर्सी’ का प्रोमो देखकर मुझे अपना वक्त याद गया, जिस तरह आप अपने बेटे को जर्सी दिलाने के लिए चोरी करते हैं वैसे ही मैंने भी चोरी की। ये सुनकर सनी देओल बने हुए कीकू शारदा बोलते हैं कि जर्सी के लिये पापा इस पर कृष्णा बोलते हैं कि जर्सी के लिए नहीं बोतल के लिए, ये इतना दूध पीता था कि भैंस का बच्चा छोटा रह गया और ये पी-पी कर भैंसा हो गया।

ये सुनकर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर समेत वहां मौजूद सारी ऑडिंयस हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular