Monday, February 10, 2025
HomeBollywoodफटी हुई bra में नज़र आयी ये एक्ट्रेस, लोगों ने...

फटी हुई bra में नज़र आयी ये एक्ट्रेस, लोगों ने लगाई फटकार

बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अपनी ब्यूटीनेस और बोल्डनेस को लेकर जानी जाती हैं.  जैकलीन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहतीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फनी स्टाइल में अपनी फोटोज शेयर की हैं. लेकिन उनकी bra फटी हुई नजर आ रही है. 

बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अपनी ब्यूटीनेस और बोल्डनेस को लेकर जानी जाती हैं.  जैकलीन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहतीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फनी स्टाइल में अपनी फोटोज शेयर की हैं. लेकिन उनकी bra फटी हुई नजर आ रही है.

कुछ ही घंटे में तकरीबन 9 लाख लोग जैकलीन  की इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं लेकिन जैकलीन की इन तस्वीरों के लिए जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कॉमेंट किया, ‘अरे उसकी ड्रेस फटी हुई है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसकी हर ब्रा फटी हुई क्यों होती है.’

RELATED ARTICLES

Most Popular