Saturday, February 15, 2025
HomeBollywoodनूरजहां को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, आवाज दे कहां है...

नूरजहां को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, आवाज दे कहां है तू

हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़ें रहते हैं। आये दिन वो बीते दिनों से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसने लोगों की पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है।

हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़ें रहते हैं। आये दिन वो बीते दिनों से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसने लोगों की पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है।

धर्मेंद्र ने पाकिस्तान की मशहूर गायिका मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहां के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जा रहा है।धर्मेंद्र ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘आवाज दे कहां है तू’।

धरम पाजी की इस अदा पर इंडियन फैंस के साथ साथ पाकिस्तानी फैंस भी फिदा हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा ‘दो लीजेंड एक फ्रेम में’, तो दूसरे ने लिखा ‘मल्लिका ए तरन्नुम मैडम नूरजहां, इतनी खूबसूरत यादों को शेयर करने के लिए शुक्रिया और आपको प्यार’।

दूसरी तस्वीर में लता मंगेशकर और नूरजहां के साथ धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा ‘एक अविस्मरणीय क्षण’।

तस्वीर में तीन तीन लीजेंड्स को देख फैंस खुशी से झूम रहे हैं और जमकर लाइक कमेंट्स कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular